IMMUNITY POWER बढ़ाने के TOP 10 तरीके कौन - कौन से हैं ?
IMMUNITY POWER बढ़ाने के TOP 10 तरीके कौन - कौन से हैं ?
Source Pexel Immunity Power |
IMMUNITY POWER | इम्यूनिट्टी पावर |-
IMMUNITY POWER क्या है? :-
मानव शरीर में बीमारियों से लडने की क्षमता होती है,जिसे रोग प्रतिरोधक क्षमता या IMMUNITY POWER कहते हैं।
हमारे शरीर में बीमारियों से लडने की क्षमता,जिसे आप IMMUNITY कहते हैं,वो दो तरह से बनती है।
1- पहला जो हमारे शरीर में जन्म से होती हैं।
2- दूसरा जिसे हम बाहर से अपने शरीर में ग्रहण करते है।
हम यहां उन बाहरी चीजों के बारे में जानेंगे जिससे हमारे शरीर की IMMUNITY POWER बढ़ती है।
जब हमारे शरीर पर कोई बैक्टीरिया , वायरस हमला करता तब हमारे शरीर की अंदर की ताकत उससे लड़ती हैं ।
जब हमारा शरीर उस बैक्टीरिया को हरा देता है तब हम बीमार नहीं होते,यानी कि हमारा IMMUNITY POWER
अच्छा और ताकतवर है। लेकिन जब हमारा शरीर उस वायरस , बैक्टीरिया को नहीं हरा पाता तब हम बीमार हो जाते है,यानी कि हमारा इम्युनिट्टी क्षमता कमजोर है।
अब बात है कि इसे बढ़ाए कैसे ,हम आपको यहां इम्युनिट्टी क्षमता बढ़ाने के 10 तरीके या उपाय बताएंगे।
IMMUNITY POWER बढ़ाने के TOP 10 तरीके या उपाय कौन - कौन से हैं?:-
1- अच्छी नींद लेना :-
2- सुबह की धूूप :-
3- योगा:-
Source Pexels immunity power |
4- IMMUNITY POWER बढ़ाने के लिए क्या खाएं ( खाना ) :-
Source Pexels immunity power |
हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ताजा भोजन की आवश्यकता होती है, भोजन हमारे शरीर को ऊर्जा देता है
भोजन हमारे शरीर की इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाता है,
भोजन हमेशा गरम ही खाना चाहिए। भोजन में विटामिंस,प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट,वसा सभी होना चाहिए।
जिसके लिए हरी सब्जी , फल , दूध , का इस्तेमाल भोजन में करना चाहिए। इससे शरीर का IMMUNE SYSTEM मजबूत होता है और शरीर का IMMUNITY POWER बढ़ाता है।
5- IMMUNITY POWER बढ़ाने के लिए खट्टे फल का प्रयोग करें :-
Source Pexels immunity power |
संतरा , नीबू, मौसमी, आदि खट्टे फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है जिसे खाने से शरीर का IMMUNITY POWER बढ़ाता है । जिससे हमारा शरीर बीमारी से लड़ सकता है ।
प्रायोजित खोजे ( Also Search ):-
6- इम्युनिट्टी पॉवर कसरत करके बढ़ाए:-
Source Pexels immunity power |
7- गरम पानी निबू लहसुन का सेवन करें:-
Source Pexels immunity power |
8- IMMUNITY POWER बढ़ाने के लिए सलाद खाए:-
सलाद में खट्टी चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करे क्योंकि खट्टी चीजें इम्युनिट्टी क्षमता को जल्दी बढ़ती है , जैसे संतरा,सेब , निबू, टमाटर, आदि।
सलाद में टमाटर और प्याज का इस्तेमाल ज्यादा करे।
9- इम्युनिट्टी क्षमता बढ़ाने के लिए सुबह WAKING ( टहलना ) कीजिए:-
Source Pexels immunity power |
10- IMMUNITY POWER बढ़ाने के लिए तनाव रहित रहें:-
Source Pexels immunity power |
तनाव दूर करने के लिए सुबह टहलना चाहिए, कसरत करना चाहिए,संगीत सुनना चाहिए, योगा करना चाहिए,और भी उपाय है जिससे तनाव दूर किया जा सकता है ,जैसे नृत्य, तैरना, घूमना,कॉमेडी सो देखना,फिल्म देखना, किताब पढ़ना, दोस्तो से बात करना आदि।
Immunity power badhane के लिए तनाव से दूर रहिए, तनाव नहीं होगा तभी इम्युनिट्टी क्षमता बढेगा ,इसलिए फिर कहता हूं कि, immunity power बढ़ाने के लिए तनाव से दूर रहें।
तभी शरीर स्वस्थ रहेगा,और आप बीमारी से लड़ पाएंगे।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो आपका स्वागत है। आप कमेंट बॉक्स में सलाह दे सकते हैं
Bahut hi upyogi
ReplyDelete